राष्ट्रीय
स्वच्छ भारत का सपना, गंदगी मुक्त राष्ट्र हो अपना के साथ की सफाई
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :
– केएम राजकीय कॉलेज सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों को योगाभ्यास और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही सभी स्वयंसेवकों ने बड़ी ही तल्लीनता के साथ साफ सफाई के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और गंदगी को खत्म किया। सभी स्वयंसेवक स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। एनएसएस प्रभारी प्रो. जयपाल आर्य ने बताया कि आगामी15 मार्च को एनएसएस के तत्वाधान में कॉलेज प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समाजसेवी और स्वयंसेवक इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेकर रक्तदान करेंगे। इस समस्त कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्र्रभारी जयपाल आर्र्य, कमलजीत, डॉ. मंजीत सिंह और राकेश के दिशा-निर्देश में हुआ।