हरियाणा

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर भाविप ने किया पौधारोपण

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में भारत विकास परिषद ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर पौधारोपण किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणवीर कौशल व खंड शिक्षा अधिकारी डा. नरेश वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। भाविप शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र वत्स ने बताया कि भारत विकास परिषद् स्वामी विवेकानंद को पथ प्रदर्शक मानती है। उनके आदर्शों पर चलकर समाज में सेवा व संस्कार के कार्य करती है।

आज पुरे विश्व को पर्यावरण प्रदुषण में घेरा हुआ है, जिसका सबसे बड़ा कारण साल दर साल पेड़ों को काटा जाना है। भारत विकास परिषद् ने पर्यावरण को बचाने हेतु पौधारोपण का कार्य समय-समय पर करती रहती है, जिसके अंतर्गत शाखा सफीदों ने महाविद्यालय के प्रांगण में यह पौधारोपण किया है। भाविप अपने हर सदस्य के जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधारोपण का कार्य करती है। प्राचार्य डा. रणवीर कौशल ने संस्था की तारीफ करते हुआ कहा कि परिषद का यह कार्य प्रशंसनीय है। पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति है। बरसात के मौसम में लगाए गए पौधों के जिवित रहने की अधिक सम्भावनाएं रहती है।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र वत्स, एनएसएस अधिकारी जयविन्द्र, नफे सिंह नेहरा, डा. भारतभूषण, दलजीत वर्मा, घनश्याम भाटिया, डा. मनोज रोहिला व मनीष वर्मा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button