हरियाणा

स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकिंडरी स्कूल पलवल में जिला स्तरीय पैंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

सत्यखबर,पलवल( मुकेश कुमार   )

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
 विश्वभर में 22 मार्च को जल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जल दिवस मनाने का उद्देश्य स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना भी है। जल संरक्षण दिवस के अवसर पर पलवल जिले में जिला स्तरीय पैंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। स्कूली बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से सफेद कागज की सीट पर चित्र बनाए। चित्रों में रंग भरकर जल संरक्षण का संदेश दिया। डवलपमेंट मैनेजर प्रदीप तंवर ने बताया कि जल ही जीवन है। जल का दुरूपयोग कम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जल की मात्रा कम है। यदि हम जल को व्यर्थ ही बहाते रहेगें तो हमारे सामने जल का संकट खड़ा हो जाएगा। जल के बिना जीवन अधूरा है। जल संरक्षण प्रतियोगिता के माध्यम से जल को बचाने का संदेश दिया जा रहा है।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button