स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर की लारवा की जांच
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नागरिक अस्तपाल मेें स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत सत्यवान की अगुवाई में शहर की विभिन्न नगरों व कालोनियों में मलेरिया व डेंगू के से बचाव कके बारे में जानकारी दी। डा. सत्यवान ने बताया कि यह सीजन बीमारियों को न्यौता देता है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने घर-जाकर लारवा की जांच की और कई दिनों से भरे पानी के बर्तन, मटकों टंकियों, गमलों आदि को खाली करवाकर उन्हें दरेबारा भरवाया गया, ताकि डेंगू का मच्छर पनपने न पाएं। उन्होंने कहा कि डेंगू एडीज मच्छर से होता है, जो दिन के समय काटता है। उन्होंंने कहा कि डेंगू होने पर जोड़ों के दर्द, आंखों के अगले हिस्से में दर्द होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ की सलाह लें व ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें।