हरियाणा
हनुमान जन्मोत्सव पर विनम्रता व कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा लें: बचन सिंह आर्य
सत्यखबर,सफीदों ( सत्यदेव शर्मा )
श्री बालाजी युवा दल के तत्वावधान में सफीदों शहर स्थित श्री गोपाल मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि ए.आई.सी.सी. सदस्य एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य तथा विशिष्टातिथि एस.डी.एम. विरेंद्र सांगवान व हरियाणा हज कमेटी के सदस्य अकबर खान राणा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की। आयोजक संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट करके उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-यज्ञ के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोचारण के बीच श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति डाली। इस मौके पर पिछले एक सप्ताह से चल रहे श्री रामायण पाठ का आरती व प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया। श्री बालाजी युवा दल के कार्यकत्र्ताओं ने सुमधुर भजनों के माध्यम से हनुमान जी के जीवन चरित्र का गुणगान किया। तदोपरांत श्री हनुमान स्वरूपों की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को नगर के राजीव चौंक से मुख्यातिथि पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने श्रीराम ध्वजा लहराकर रवाना किया। अपने संबोधन में बचन सिंह आर्य ने कहा कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हमें बजरंग बली की तरह से अपने सभी कार्य सत्यनिष्ठा, समर्पण, विनम्रता और सरलतापूर्वक करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। हनुमान जी अपने भक्तों के प्रत्येक संकट हरने के लिए जाने जाते हैं। उनके सुमिरन से मनुष्य को उसके हर कार्य में सफलता मिलती है। अपने संबोधन में एस.डी.एम. विरेंद्र सांगवान व हरियाणा हज कमेटी के सदस्य अकबर खान राणा ने कहा कि हनुमान जी ही एकमात्र जीवित देवता हैं जो पृथ्वी लोक की सेवा करते हैं। जहां हनुमान वहां राम और जहां राम वहां हनुमान जी जरूर विराजमान रहते हैं। हनुमान जी ने बाल रूप में ही ऐसे बड़े-बड़े काम कर दिखाए, जिससे साफ था कि हनुमान जी एक बड़ी शक्ति व भगवान का अवतार हैं। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बंधू सेवा संघ, अग्रवाल वैश्य समाज, दशहरा कमेटी, गौरक्षा दल, श्रीहरि संकीर्तन मंडल, श्री कृष्ण कृपा परिवार, श्री बालाजी संकीर्तन मंडल व श्री हनुमान सभा असंध का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार मित्तल, रामेश्वरदास गुप्ता, प्रवीन मित्तल, साधूराम बंधू, नानक खन्ना, विकास गर्ग, ज्ञानी वर्मा, अनिल खर्ब, अमित गर्ग, सोनू कश्यप, राकेश निंझावन, जयदेव माटा व सुनील शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।