हरियाणा
हमारा काम किसी को दंड देना नहीं बल्कि व्यवस्था को बदलकर आम आदमी को न्याय दिलाना : नायब सिंह सैनी
सत्यखबर,इं
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए 10 मामलों में से 9 का मौके पर निपटारा कर दिया। गोंदर निवासी सुरेश कुमार के बिजली संबंधी मामले पर सुनवाई करते हुए मंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया और उपायुक्त को निर्देश दिये कि मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई जाए तथा अगली बैठक में कमेटी के फैसले को रखना होगा और इस मामले में जो भी दोषी होगा,उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लानी होगी। हमारा काम किसी को दंड देना नहीं बल्कि व्यवस्था को बदलकर आम आदमी को न्याय दिलाना है। राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कष्ट निवारण समिति की बैठक के एजेंडे के अनुसार परिवाद नम्बर-5 के शिकायतकर्ता गांव गोंदर निवासी सुरेश कुमार की शिकायत थी कि गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा था,उसके करंट से उनका भाई रघबीर की मृत्यु हो गई थी,इस बारे उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों व पुलिस को शिकायत की,परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने बिजली बोर्ड के एसडीओ, पुलिस के आईओ व बिजली बोर्ड द्वारा ट्रांसफार्मर ना उठाने देने वाले ग्रामीणों की जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है और कमेटी जो भी निर्णय लेगी उस पर कार्यवाही होगी। इसी प्रकार कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ डॉक्टरों द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर भी मंत्री नायब सिंह सैनी ने कॉलेज के निदेशक को चेतावनी दी कि यदि किसी डॉक्टर की भविष्य में अभद्र व्यवहार को लेकर कोई शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दुखी व्यक्ति ही पहुंचते है ,अगर वहां पर उनसे बातचीत भी ठीक की जाए तो आधा दुख तो उनका अपने आप ही कम हो जाता है,क्योंकि डॉक्टरों को भगवान का रूप मानते है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डॉक्टरों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा ताकि लोगों को सरकारी अस्पतालों में अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिले और समय पर उनकी बीमारी का ईलाज हो। इस मौके पर असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क ,नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, और शिकायतों से सम्बंदित सभी अधिकारी मोजूद रहे !