हरियाणा

हरियाणा के प्रत्येक जिले के लक्षित बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे : झा

सत्यखबर, करनाल (विकाश सुखीजा ) :
 स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव अमित झा ने बुधवार को चंडीगढ़ मु यालय से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों व सिविल सर्जनों के साथ आगामी 25 अप्रैल से शुरू होने वाले खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन के लिए प्रबंधों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि अपने-अपने जिला के लक्षित बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान की जागरूकता के लिए 31 मार्च को आने वाले स्कूलों के परिणाम के दिन बच्चों एव अभिभावकों
को जागरूक करें, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहें। हरियाणा सरकार द्वारा खसरा को खत्म करने व रूबैला पर नियंत्रण करने के उदेश्य से खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान चला जा रहा है। वीडियों कांफ्रेसिंग में जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रबंधों की जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि खसरा व रूबैला टीकाकरण अभियान के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक ली जा चुकी
है तथा प्राईवेट स्कूलों के प्रिंसीपलों से भी बातचीत की गई है और उनकों हिदायत दी गई है कि टीकाकरण अभियान में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहें। शिक्षा विभाग के अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षण संस्थाओं के प्रिंसीपल तथा स्वास्थ्य विभाग से जुडे अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान को गंभीरता को लेकर पूर्णत: गंभीर है और एक माईक्रो प्लान भी तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान यह टीका 9 माह से 15 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को जरूर लगवाया जाना चाहिए। यह टीका इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को बिना लैंगिक, जातिय, सा प्रदायिक या धार्मिक भेदभाव के लगाया जायेगा। इसे स्कूलों, सामुदायिक सत्रों, आंगनवाडी केंद्रों और सरकार स्वास्थ्य
केंद्रों पर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला में 4 लाख 58 हजार 368 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए प्रशासन व स बन्धित विभाग द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. अश्विनी कुमार, उप सिविल सर्जन एवं टीकाकरण अभियान की नोडल अधिकारी डा. नीलम वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सरोज बाला गुर, सीडीपीओ डा. राजबाला, शहरी मैडिकल ऑफिसर डा. अनू, आईएमए के जिला प्रधान डा. गगन कौशल, आईएपी के जिला प्रधान डा. नवीन गुप्ता, प्राईवेट स्कूल ऐसोसिएशन के प्रधान राजन ला बा सहित सभी नगर पालिकाओं के सचिव
भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button