हरियाणा प्रदेश की जनता भाजपा के दस वर्ष के कुशासन से परेशान : रामकिशन गुज्जर
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर की मौजूदगी में नारायणगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में गांव भूखड़ी के सरपंच अश्वनी कुमार, पूर्व सरपंच नरेन्द्र नारा, राज कुमार, अनिल कुमार, मनीष कुमार, आकाश चन्द, शेर सिंह, निर्मल कुमार, अरविंद कुमार, जसविन्द्र कुमार, बलबीर सिंह, अजय कुमार, रामनाथ, जगदीप सिंह, सुरेन्द्र कुमार, रीटा व ममता, जौली पैक्स के चेयरमैन संजीव कुमार, गांव दूधली के पूर्व सरपंच सुशील कुमार, धर्म सिंह, गुरमेह सिंह, मनीष कुमार, सुमित कुमार, नीतिन कुमार, जसविन्द्र सिंह तथा गांव ओखल निवासी कुलवंत सिंह तथा गांव ओखल निवासी कुलबीर सिंह, पंकज कुमार, गौरव कुमार, जितन कुमार, रजाक, गांव सुरगल निवासी लाल चंद व निर्मल सिंह, गांव बेरखेड़ी निवासी देवी दयाल सैनी व अशोक सैनी गांव नंदूवाली के कुलदीप कुमार ने अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। गुज्जर ने सभी का कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वगत किया। गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीस बिरादरी व सभी वर्गों के लोगों की पार्टी है जिसमें सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। गुज्जर ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के दस वर्ष के कुशासन से परेशान हो चुकी है। प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी जिसके बाद सभी वर्र्गो के हित में काम किया जायेगा व पूरे प्रदेश का रिकार्ड विकास करवाया जायेगा। इस अवसर पर गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, देश बंधु जिंदल, राज कुमार धीमान, सर्वजीत सिंह, चमन लाल, श्याम लाल, मुलक राज व कुलबीर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।