क्राइम्‌हरियाणा

हरियाणा में पत्नी का पति पर अत्याचार, जानिए क्या कर डाला

सत्य खबर, सिरसा ।
सिरसा में महिला ने अपने भाई व उसके दोस्तों को बुलाकर अपने पति पर हमला करवा दिया। पति को बुरी तरह से घायल हालत में अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। पति की पत्नी के साथ मामूली कहासुनी हुई थी। ये घटना जिला के कस्बा रानियां के वार्ड नंबर 12 की है। रानियां थाना पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 12 निवासी दीपक कुमार शादियों में कैटरिंग का काम करता है। दीपक का कहना है कि 19 जून की दोपहर वह अपने घर गया तो उसकी अपनी पत्नी वीना रानी के साथ किसी घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वीना ने कहा कि आज तुझे अच्छी तरह से मजा चखाती हूं। दीपक का कहना है कि उसकी पत्नी वीना धमकी देकर चली गई। शाम करीब 6 बजे वीना अपने भाई रोहित निवासी सरदूलगढ़ पंजाब को लेकर आई। रोहित के साथ उसके दो साथी भी थे।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

दीपक का कहना है कि घर में घुसते ही उसके साले रोहित ने उसका गला पकड़ लिया और थप्पड़ मारने लगा। इसके बाद रोहित के साथियों ने उस पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। शोर मचाने पर पड़ोसी आए गए और उन्होंने उसे छुड़वाने की कोशिश की,लेकिन हमलावर उसे वाइपर से पीटते रहे। कुछ देर बाद हमलावर उसे धमकी देकर चले गए।

इसके बाद पड़ोसियों ने उसे हॉस्पिटल पहुुंचाया। जांच अधिकारी अमनदीप सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button