हरियाणा

हरियाणा में बनेगी इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार

गठबंधन से देश-प्रदेश की राजनीति ने आएगा बदलाव: हजारी लाल लम्बोरा

सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)। हरियाणा में बनेगी इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार। गठबंधन से देश-प्रदेश की राजनीति में आएगा बदलाव। उक्त विचार इनेलो के महेंद्रगढ़ जिला उपाध्यक्ष हजारी लाल लम्बोरा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इनेलो-बसपा का गठबंधन होने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में हलचल मच गई है क्योंकि इस गठबंधन की वजह से बीजेपी और कांग्रेस का सफाया होना तय हो गया है और आने वाली सरकार इनेलो-बसपा की ही होगी। उन्होंने कहा कि इनेलो व बसपा पार्टी ने गठबंधन करने का जो फैसला लिया वो निश्चित तौर पर देश और प्रदेश की राजनीति में एक अहम कदम होगा।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

ताऊ देवीलाल व बसपा संस्थापक काशीराम साहब ने सदैव दलित, पिछड़े, मजदूर व शोषित समाज के लिए संघर्ष किया था और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर हमें उनके सपनों को पूरा करना है। लम्बोरा ने कहा कि इस गठबंधन से प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लग जाएगी व कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। इनेलो-बसपा के गठबंधन से प्रदेश में ऐसे-ऐसे विकास कार्य किए जाएंगे जिन्हें आज तक किसी भी पार्टी द्वारा पूरा नहीं किया गया। प्रदेश की जनता भी इस गठबंधन में दोनों पार्टियों को अपना समर्थन दे रही है और चुनाव में निश्चित ही इनेलो-बसपा की सरकार बनेगा।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button