क्राइम्‌वायरलहरियाणा

हरियाणा में बेटे की शादी के चक्कर में बाप ने गावे गवाए नगदी व जेवर, दो महिलाएं वारदात में शामिल

सत्य खबर, पानीपत ।
जिले के मतलौडा कस्बे के रहने वाले एक पिता-पुत्र को शादी के नाम पर ठग लिया। दरअसल, एक महिला ने कॉल कर पिता को उसके बेटे की शादी बहन से करवाने को कहा था। जिसके बाद वे आभूषण-कैश और कपड़े भी खरीद चुकी थी।

कोर्ट में शादी के लिए बुलाया। यहां कपड़े बदलने के बहाने दोनों महिलाएं बैग लेकर फरार हो गई। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में जगदीश ने बताया कि वह गांव नैन, मतलौडा का रहने वाला है। जिस उसका बेटा सोनू(26) अविवाहित है। 6 अप्रैल को उसके पास सुनीता पत्नी नीरज शर्मा निवासी दीनानाथ कॉलोनी का फोन आया। जिसने कहा कि वह अपनी बहन ज्योति की शादी उसके बेटे के साथ करवा देगी।

Haryana
Haryana : हरियाणा में जेई और मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, 25000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

महिला से पूछा कि उसे नंबर कहा से मिला। उसने मतलौडा में रहने वाले उसके जानकार से नंबर मिला है। जिसके बाद उसने अपने बेटे की शादी के लिए हामी भर दी। 7 अप्रैल को सुनीता और ज्योति ने कहा कि वह 8 अप्रैल को पानीपत कोर्ट में अपने बेटे को लेकर आए। जहां उनकी शादी करवा देगी।

साथ ही कहा कि वह और उसकी बहन बहुत गरीब परिवार से है। इसलिए शादी का सारा खर्च उन्हें ही उठाना पड़ेगा। उनकी बातों में आकर जगदीश ने 60 हजार रुपए नकद और 20 हजार रुपए सुनीता को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

शादी के लिए एक तोला वजनी मंगलसूत्र, आधा तोला वजनी सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब व चार चांदी की चुटकी बनवा दी। शादी के लिए कोर्ट के चैंबर में बुला लिया। 15 हजार के कपड़े, लहंगा, चप्पल-जूती आदि भी दिलवाई।

देश में आसमान से बरसेगी आग, अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक पड़ेगी गर्मी
Heat Wave: देश में आसमान से बरसेगी आग, अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक पड़ेगी गर्मी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

जगदीश ने बताया कि जब वह लड़का और लड़की के शादी के दस्तावेज तैयार करवा रहा था, तो सुनीता और ज्योति कपड़े बदलने के बहाने उनका बैग लेकर वहां से चली गई। बैग में लड़के के भी सभी दस्तावेज और कैश था। काफी देर तक जब वे नहीं लौटी, तो वारदात का पता लगा।
इसके बाद पिता और बेटा वहां से सुनीता के घर गए। जहां सुनीता का पति नीरज मिला। नीरज ने कहा कि सुनीता यहां नहीं रहती है। उसका उसके साथ तलाक हो रहा है। वह अगली गली में रहती है।

जब नीरज से इस बारे में सख्ती से पूछा तो वह पिता-पुत्र को धमकी देने लगा कि अगर वे यहां दोबारा आए तो वह उन्हें जान से मरवा देगा। उपरोक्त आरोपियों के बारे में पड़ोस में पता किया तो पता लगा कि आरोपियों ने ये धंधा बनाया हुआ है। शादी का झांसा देकर इसी तरह रुपए ऐंठने के उन पर पहले भी कई मामले है।

Back to top button