हरियाणा

हरियाणा में भाजपा ने दस सालों तक जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं से खिलवाड़ किया : मोहित ग्रोवर

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहित मदन लाल ग्रोवर ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 सालों में गुरुग्राम के लोगों की उम्मीद और आकांक्षाओं के साथ खिलवाड़ किया है। किसी भी शहर की दशा बदलने के लिए 10 साल काफी होते हैं, लेकिन भाजपा ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम नहीं किया। इसलिए उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। 5 अक्टूबर को प्रदेश की जनता के साथ गुरुग्राम की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी और प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि के लिए कांग्रेस की सरकार का गठन करेगी।
वहीं उन्होंने बलदेव नगर, रामनगर, जलवायु विहार तथा डीएलएफ फेज 1 में मतदाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा के 10 साल के कुशासन की याद दिलाने से भी नहीं चूक रहे। मतदाताओं से सीधा संवाद करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर एक ही बात याद दिला रहे हैं कि 10 साल में हुई शहर की दुर्दशा को भूल मत जाना।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा ने गुरुग्राम के हर वर्ग को छलने का काम किया है। आम नागरिकों प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर 5 साल लाइन में लगाए रखा। गरीबों की बीपीएल कार्ड काट दिए। परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों के साथ खिलवाड़ किया गया। एससी समाज की नगर निगम में छह से तीन सीट कर दी। बुजुर्गों को पेंशन के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। व्यापारी वर्ग का भी शोषण किया गया। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली पार्टी ने सबका साथ तो लिया लेकिन गुरुग्राम में विकास की बजाय विनाश करने का प्रयास किया है। चुनावी बेला में विकास का दम भरने वाली भाजपा के पास लोगों के सवालों के जवाब तक नहीं है। शहर की टूटी सड़कें, जलभराव, उफ़नते सीवर, चारों ओर पसरी गंदगी में पिछले 10 साल का विकास साफ- साफ दिख रहा है। वहीं शहर में चल रहे धार्मिक आयोजनों में भी जाकर भगवान से जीत का आशीर्वाद लें रहे हैं। इस दौरान पार्टी के मीडिया कोऑर्डिनेटर पंकज डावर भी मोहित के साथ रहे और भाजपा की दस साल की नाकामियां गिनाई। पंकज ने लोगों को शहर की भलाई के लिए कांग्रेस को वोट देकर बदलाव का आह्वान किया।

*कांग्रेस के सात संकल्प से बदलेंगे प्रदेश के हालात*

मोहित ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के सामने अपना संकल्प पत्र रख दिया है। कांग्रेस ने सात पक्के वादों को पूरा करने के इरादे जाहिर किए हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रदेश के हर वर्ग के हित सुरक्षित किए गए हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर महीने 2000 रुपये तथा 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है। बुढ़ापा, विधवा तथा विकलांग पेंशन को 6000 करने का वादा किया गया है। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की भी गारंटी दी गई है। युवाओं के लिए 2 लाख पक्की भर्तियां की जाएंगी। लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी। लोगों को 25 लख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। हर गरीब को छत मुहैया कराने का संकल्प भी पार्टी ने लिया है। गरीब परिवारों को 100 -100 गज के प्लाट दिए जाएंगे तथा शहरी क्षेत्र में साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से दो कमरों का मकान मिलेगा। किसानों की समृद्धि के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी दी है तथा फसलों का मुआवजा भी किसानों को तत्काल दिया जाएगा। पिछड़ों को उनका हक देने के लिए जातिगत सर्वे कराया जाएगा। क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपए की जाएगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button