ताजा समाचार

हरियाणा में शराब के ठेके पर हो गया बड़ा कांड,जानिए कहां का और क्या है मामला

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत जिले के समालखा कस्बे में बुधवार देर रात चुलकाना गांव स्थित एक शराब ठेके पर युवक की हत्या कर दी गई। यहां पहले से ही घात लगाए कार में बैठे चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। जैसे ही मरने वाला युवक अपने साथी संग अपने भाई ठेके के भीतर घुसा, वैसे ही बदमाश भी अंदर आ गए।

अंदर आते ही ताबड़तोड़ ईंटें, कांच की बोतलों से उन पर हमला कर दिया। जिस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, ठेके पर बैठा कारिंदा मौके से भाग निकला था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए।

Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई
Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई

समालखा थाना पुलिस ने बताया कि चुलकाना गांव में सोनू का शराब का ठेका है। जिस पर रात उसका भाई कृष्ण(24) अपने दोस्त विशाल के साथ आया था। ठेके पर उस वक्त सिर्फ सेल्समैन प्रदीप था। इसी दौरान चार अज्ञात युवक एकाएक ठेके के भीतर घुसे और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में कृष्ण की मौत हो गई। जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल है। वहीं, कारिंदे प्रदीप ने वहां से भाग कर खुद को बचा लिया।

वहीं, पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2015 में चुलकाना गांव में जयपाल डॉक्टर के बेटे की हत्या हुई थी। उस हत्या में कृष्ण भी शामिल था। जिसे कोर्ट से सजा सुनाई जा चुकी है। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा दी है। जिसमें वह फिलहाल बेल पर बाहर आया हुआ था।

Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी
Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी

Back to top button