हरियाणा

हरियाणा में BJP और JJP के बीच क्या समझौता हुआ, जानें अंदर की 10 बड़ी बातें

सत्य खबर (नई दिल्ली) ब्यूरो रिपोर्ट

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
  1. शुक्रवार रात 9.30 बजे के आसपास बीजेपी अमित शाह अपने साथ मनोहरलाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला को लेकर आए और साफ किया कि हरियाणा के जनादेश के मुताबिक बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगी. उपमुख्यंत्री जेजेपी का होगा !
  2. हालांकि  सुबह से तेज़ सियासत चलती रही. पहले बीजेपी ने 8 निर्दलीय विधायकों का समर्थन जुटाने का ऐलान किया !
  3. फिर गोपाल कांडा पर किरकिरी हुई तो कांडा के समर्थन से क़दम खींचती नज़र आई और अंत में जेजेपी के साथ जाने का फ़ैसला किया !
  4. दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मुझे अधिकृत किया है ‘कॉमन मिनिमम प्रोग्राम’ के तहत वृद्धा पेंशन और दूसरी मांगों पर जो दल सहमत होगा उसके साथ जेजेपी जाएगी और सरकार बनाने में मदद करेगी!
  5. चौटाला ने कहा कि हम पॉजिटिव हैं हरियाणा को आगे ले जाने के लिए. क्राइम कंट्रोल हो. युवा का रोजगार हमारी प्राथमिकता है. युवाओं को रोजगार और पेंशन भी हमारी प्राथमिकता है!
  6. दुष्यंत चौटाला ने कहा यह भी कहा कि बाहर से समर्थन का तो मतलब ही नहीं. अगर किसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे तो सरकार में अंदर रहेंगे!
  7. इससे पहले देर शाम बैठकों का सिलसिला चला. अमित शाह के घर पहले बीजेपी नेता बैठे फिर अनुराग ठाकुर के साथ दुष्यंत आए.
  8. जेजेपी ने सरकार में शामिल होने की अपनी शर्त पहले से रखी कि उसे उपमुख्यमंत्री पद सहित तीन मंत्री पद चाहिए.  बीजेपी ने इसे मान लिया!
  9. बीजेपी ने कहा कि निर्दलीय भी उसके साथ होंगे.  लेकिन यह नहीं बताया कि गोपाल कांडा का क्या होगा!

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button