हरियाणा

हरियाणा मे डीएचई पोर्टल पर बार-बार ब्रेक से ठप पड़ा यूजी दाखिलों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – सरकारी, एडिड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में यूजी के दाखिलों के लिए चल रही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में पहले दिन को ही डीएचई का पोर्टल नहीं चला। सोमवार को सभी कॉलेज खुलने पर सभी जगह एक साथ सुबह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाने लगे। इससे पोर्टल पर प्रोसेसिंग स्पीड स्लो हो गई और एक फार्म फिल करने में आधे घंटे तक समय लगा। दोपहर बाद पोर्टल बंद होने से रजिस्ट्रेशन का काम ठप पड़ गया। मंगलवार को पोर्टल ठीक चल रहा है। आज विदयार्थीयो ने अपना रजिस्टेªशन करवाया।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

कॉलेज में फार्म फिल व डॉक्यूमेंट अपलोड करने के 20 रुपए और बाहर इंटरनेट कैफों पर 150 से 300 रुपए तक चार्ज किए जा रहे है। इससे अलग जनरल श्रेणी के स्टूडेंट्स की 150 और एससी की 75 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस है। लड़कियों से कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जा रही है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button