ताजा समाचार

हरियाणा मौसम अपडेट: आज इन जिलों में गर्मी से राहत मिलने के आसार

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा में नौतपा के छठे दिन भीषण गर्मी का दौर जारी है। सूबे के 10 जिले ऐसे हैं, जहां दिन का अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार है। हालांकि, आज और कल कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं, जिससे लू और तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम में इस बदलाव से दिन के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी।

महेंद्रगढ़ में अधिकतम तापमान सर्वाधिक 49.4 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, जींद में यह 49.1 और नूंह में 49.0 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में 0.1 डिग्री की कमी आई है, लेकिन अभी भी यह सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है। देश के 15 शहरों में तापमान 48 डिग्री के ऊपर रहा, जिनमें 10 शहर हरियाणा के हैं।

बुधवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सूचना के अनुसार, रोहतक, सोनीपत, कैथल, हिसार में हल्की बारिश हुई है। हिसार में तेज हवाएं चलने से छत से एक टीन-शेड गिर गया, जिससे नीचे बाइक से गुजर रहे एक युवक की मौत हो गई।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

दिन के पारे के साथ ही सूबे के कई जिलों में रातें भी अब तपने लगी हैं। 24 घंटे के दौरान नारनौल में रात का न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 9.2 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, यह मई माह में अब तक का रिकॉर्ड पारा है।

इससे पहले 23 मई 2016 को हिसार में रात का पारा 32.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इसके अलावा पलवल, गुरुग्राम, रोहतक, मेवात में न्यूनतम पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया है।

बुधवार को रोहतक में ऑटो का इंतजार कर रहे गांव बहराना के बुजुर्ग जगदीश (69) की गर्मी से तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान कुर्सी पर बैठे- बैठे उसकी मौत हो गई। वहीं, 2 दिन पहले हांसी में 70 वर्षीय बुजुर्ग की डिहाइड्रेशन से मौत हो गई थी।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

27 मई को हिसार के भारत नगर में युवक पवन (24) को दोपहर में सीढ़ियां उतरते समय चक्कर आ गया। उल्टी आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी माैत हो गई।

इसी तरह 27 को ही रोहतक के सेक्टर 35-A ब्लॉक के गेट के पास ई-रिक्शा चलाने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। आशंका जताई गई है कि इसकी मौत भी गर्मी के कारण ही हुई है। वहीं, 27 मई को ही फतेहाबाद में एक मौत हुई। आज भी फतेहाबाद में एक व्यक्ति की गर्मी से मौत हुई है।

Back to top button