हरियाणा

हरियाणा मौसम अपडेट, आज से बदलेगा रहे सावधान

सत्य खबर,चंडीगढ़ ।
हरियाणा में 3 दिन राहत के बाद आज से फिर भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्री-मानसून आने तक पारा 45 डिग्री पार जाने का अनुमान है। 14 मई से 5 जून तक लगातार 23 दिन प्रदेश में भीषण लू चल चुकी है, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 1982 में लगातार 19 दिन तक लू चली थी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी सूबे में लू का दौर जारी रहेगा। संभावना है कि 4-5 दिन और लू चलेगी। पिछले 24 घंटे में रात का तापमान औसतन 2.3 डिग्री बढ़ा है। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 5.8 डिग्री बढ़कर 30.9 डिग्री पर पहुंच गया है। पंचकूला और यमुनानगर में यह 25.9 डिग्री रहा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

मानसून अभी दूर
हिसार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि हरियाणा से मानसून अभी 13 सौ किलोमीटर दूर है। अभी मानसून कर्नाटक से होते हुए महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। हालांकि, इस बार उसकी स्पीड काफी अच्छी है। प्रदेश में मानसून 28 जून से जुलाई के पहले सप्ताह में कभी भी दस्तक दे सकता है।

उससे पहले प्री-मानसून की बारिश होगी। उन्होंने संभावना जताई कि 20 जून के करीब मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बार हरियाणा में 96 से 102% बारिश का अनुमान है, जो सामान्य की श्रेणी में आती है। मानसून सीजन में 460MM बारिश सामान्य मानी जाती है। सामान्य बारिश हुई तो खरीफ की फसलों की बिजाई समय पर हो सकेगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button