हरियाणा

हरियाणा मौसम अपडेट: इन जिलों वाले ना निकले घर से बाहर चल रही है बारिश

सत्य खबर, हिसार ।

हरियाणा में मानसून की दोबारा एंट्री हो चुकी है। शनिवार रात से हिसार, सिरसा, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पंचकूला और अंबाला में रुक-रुककर बारिश हो रही है। कई शहरों में बादल छाए हुए हैं।

हैवी रेन का अलर्ट

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है। इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं। यमुनानगर व आसपास क्षेत्र में बारिश अधिक होने के कारण सोम नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया है।

हिसार में शनिवार शाम घोड़ा फॉर्म रोड पर बारिश में 2 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। पिछले दिनों आई बारिश की वजह से बिल्डिंग के सामने बड़ा गड्‌ढा बन गया था। सावधानी के तौर पर बिल्डिंग को पहले ही खाली करा लिया गया था।

हिसार स्थित हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पंजाब के ऊपर पाकिस्तान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ बने रहने तथा बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आने से 16 अगस्त तक राज्य में मानसून की सक्रियता बने रहने की संभावना है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

इससे हरियाणा में 12 व 13 अगस्त को राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश तथा 14 से 16 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में तेज हवाएं चलने तथा बादलवाई रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।

अगर आंकड़ों को देखें तो हरियाणा के 22 जिलों में अगस्त के 10 दिनों में अभी तक सामान्य से 42% अधिक बारिश हुई है। अभी तक सभी जगह 53.9 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन इन दस दिनों में 76.7 एमएम बारिश हो चुकी है। इनमें फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, पलवल, पंचकूला, पानीपत में सामान्य से कम बारिश हुई है।

Back to top button