हरियाणा

हरियाणा : सडक़ हादसे में गई 3 की जान, जानिए कैसे और कहां हुआ हादसा

सत्य खबर, पलवल ।
पलवल में 2 अलग-अलग स्थानों पर बाइकों की भिड़ंत में पति-पत्नी समेत 3 की लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों के आधार पर मुकदमें दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार, पचानका गांव निवासी मौहम्मद फारुख ने दी शिकायत में कहा है कि उसके चाचा का बेटा मनीष, चाचा सूबेदार व चाची मोजबी बाइक पर सवार होकर हथीन शहर से अपने पचानका गांव आ रहे थे। बाइक को उसका चचेरा भाई मनीष चला रहा था। जब पैट्रोल पंप के पास गांव का ही दिलशाद बाइक लेकर आया और मनीष की बाइक में टक्कर मार दी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

हादसे में मनीष की बाइक सड़क पर गिरने से बाइक सवार तीनों घायल हो गए, जबकि दूसरी बाइक सवार पचानका गांव निवासी दिलशाद भी घायल हो गया। घायलों को तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल हथीन, हथीन से पलवल व पलवल सरकारी अस्पताल से चाचा सूबेदार व चाची मोजबी की गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान चाचा सूबेदार व चाची मोजबी की मौत हो गई। उसने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व दिलशाद व मनीष का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिश रखते हुए दिलशाद ने मनीष की बाइक में टक्कर मारी है। जिससे उसके चाचा-चाची की मौत हो गई।

वहीं, कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, जिला अलीगढ़ (यूपी) के टप्पल निवासी अनिल कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि वह सीआरपीएफ में तैनात है, जबकि उसका बेटा अक्षय शर्मा गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करता है। उसका बेटा अपनी बुलेट बाइक पर गुरुग्राम से अपने घर टप्पल आ रहा था। लेकिन जब उसकी बाइक पलवल किठवाड़ी रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंची तभी सामने से आती एक स्पलेंडर बाइक ने टक्कर मार दी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

टक्कर लगने से उसका बेटा अक्षय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। अक्षय को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान दुर्घटना में लगी चोटों के कारण उसके बेटे अक्षय शर्मा की मौत हो गई।पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी बाइक चालकों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर बाइक चालकों की तलाश शुरू कर दी है।

Back to top button