हरियाणा

हर व्यक्ति को होती है चप्पल की आवश्यकता: दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) आज लोग अपने नाम के आगे चौकीदार लगाने लग गए और जिन लोगो ने साढे चार साल मे गांव मे बैठे चौकीदार की सुध नही ली और ये चौकीदार नही ठेकेदार है । उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ बडे-बडे पूंजीपतियों को मुनाफा पंहुचाने का काम कर रही है । उपरोक्त विचार जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने नगर की नई अनाज मंडी मे जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहे ।

READ THIS:- चुनाव के दौरान आयकर विभाग की रहेगी नकद लेन-देन पर नजर. हरियाणा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर-किया जारी18001804815

दुष्यंत चौटाला का राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ,हल्का प्रधान धर्मवीर पाढा व एडवोकेट धर्मवीर बल्ला ने जोरदार स्वागत किया ।जनसभा मे उमडी भीड से दुष्यंत चौटाला गदगद दिखाई दिए वही कार्यकर्ताओं मे इतना जोश था कि वो नाचने लग गए । उन्होंने कहा कि प्रदेश मे चप्पे-चप्पे पर चप्पल की चर्चा हो रही है और ये चौधरी देवीलाल के खडाऊ है । दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हर व्यक्ति को चप्पल की आवश्यकता हर रोज होती है और इनके सहारे हम सब मिलकर प्रदेश को उन्नति के पथ पर लेकर जाएगे ।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग तंग है और प्रदेश मे अपराध बढ रहा है । राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने कहा कि प्रदेश जननायक जनता पार्टी की लहर चल रही है और आने वाला समय जेजेपी का होगा । इस अवसर पर तेलू राम जोगी , जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सांगवान ,पूर्व विधायक नफे सिंह वाल्मीकि,रमेश खटक ,मेहर सिंह पोपडा ,बलजीत टूर्ण ,धर्मवीर मान,सतीश बल्हारा , प्रेम शाहपुर ,रिषि जाणी ,नफे सिंह मान ,यशकरण राणा ,नरेन्द्र सिधड ,अमन शर्मा ,रामरतन शर्मा,सुरेश बैनिवाल सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button