हलकावासियों के प्यार व विश्वास के चलते मिला विधानसभा में सात बार हलके की आवाज उठाने का अवसर : रामकिशन गुज्जर
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों से टिकट की दावेदारी करने वाले नेता सक्रिय हो चुके हैं और अपने-अपने कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर हलका नारायणगढ़ के मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व दो बार हलका नारायणगढ़ से विधायक रहे चुके रामकिशन गुज्जर व उनकी धर्मपत्नी विधायक शैली चौधरी भी निरंतर अपने कार्यकर्ताओं सहित हलके के विभिन्न गांवों के दौरे कर रहे हैं। हलका नारायणगढ़ की राजनीति में सक्रिय यह परिवार सात बार विधानसभा में नारायणगढ़ क्षेत्र का प्रतिनिधत्व कर चुका है। एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा सरकार रामकिशन गुज्जर ने बताया कि वे नारायणगढ़ की जनता को अपना परिवार मानते हैं और हलका वासियों का प्यार व विश्वास ही है कि उनके परिवार को सात बार विधानसभा में जाकर नारायणगढ़ की जनता की आवाज उठाने व क्षेत्र का विकास करवाने का अवसर मिला। गुज्जर ने बताया कि शुरू में उनके पिता जी विधायक बने तो उन्होंने हलका नारायणगढ़ में पीने के पानी की नल के माध्यम से व्यवस्था करवाई व सीवरेज की लाईने डलवाई। नारायणगढ़ में सरकारी कॉलेज खुलवाया व जेबीटी करने के लिए एक स्कूल बनवाया था जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने अपने कार्यकाल में गांव भारांपुर में आईटीआई व लघु सचिवालय तथा न्यायिक परिसर का निमार्ण करवाया व हजारों बच्चों को मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिली। गुज्जर ने बताया कि उनके परिवार के लिए राजनीति सेवा का माध्यम है और वे झूठ की राजनीति नहीं करते इसलिए जनता का प्यार और आशीर्वाद उनके परिवार को मिलता है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ से सन् 1967, 1968, 1977 व 1982 में कुल चार बार (दो बार कांग्रेस पार्टी से तीसरी बार जनता पार्टी से व चौथी बार आजाद प्रत्याशी के रूप में) विधायक निर्वाचित हुए स्वर्गीय चौधरी लाल सिंह हरियाणा सरकार में मंत्री पद पर भी रहे। उनके सुपुत्र चौधरी रामकिशन गुज्जर सन् 2005 व 2009 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में हलका नारायणगढ़ से विधायक निर्वाचित हुए और हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव के पद पर रहते हुए प्रदेशवासियों को अपनी सेवाएं दी। सन् 2019 में चौधरी राम किशन गुज्जर की धर्मपत्नी शैली चौधरी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में हलका नारायणगढ़ से विधायक निर्वाचित हुई।