हवस का भेड़ियों को नहीं है फांसी का डर
टॉफी का लालच देकर किया नाबालिग से दुष्कर्म
सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – सरकार भले ही 12 साल तक की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलो में फांसी की सजा देने की बात कर रही हो, लेकिन हवस के भेडियो को अब शायद इसका भी कोई डर नहीं रह गया है। इसी के चलते कोसली थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरअसल गांव में रहने वाले 28 वर्षीय विजय नाम के शख्स ने पड़ोस में ही रहने वाली 11 वर्षीय नाबालिग को टॉफी का लालच देकर अपने घर बुला लिया। बच्ची भी अंकल समझकर घर चली आई। वहां आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। घर पहुंचने पर परिजनों ने जब पूछा तो बच्ची ने सारी बात उन्हें बताई। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।
उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने भी इस मामले में तुंरत कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मगर कुछ भी हो, अब देखना यह होगा कि क्या सरकार इस आरोपी को फांसी की सजा दे पाएगी।