हरियाणा

हाईटेंशन लाईन से तार भिडऩे पर कई घरों के जले उपकरण, कर्मचारी के हाथ भी झुलसा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?
Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?

हनुमान नगर की गली नं. 5-ए में हाइटेंशन लाईन से तार भिडऩे पर कई घरों के उपकरण जलने से लाखों रूपये का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार गली नं. 5-ए के निवासियों के घरों के बाहर खंभे पर बिजली के मीटर बाहर लगाए जा रहे थे। बिजली के कर्मचारी जब एक खंभे से दूसरे खंभे पर तीर खींच रहे थे, तो पास से गुजर रही 132केवी की हाईटेंशन तार से बिजली की तार भिड़ गई, जिससे जोर का धमाका हुआ। धमाके के साथ ही कई घरों के बिजली के उपकरण भी जल गए तथा बिजली कर्मचारी हरपाल का एक हाथ भी झुलस गया। कालोनी वासी पीटीआई पाल सिंह ने बताया कि इस धमाके से उसके घर के एलसीडी, बिजली की फीटिंग, इंन्वर्टर, समर्सीबल, स्टार्ट में से धुआं उठने लगा। इसके अतिरिक्त एडवोकेट अरूण नैन की एलसीडी, पंखा, सैट-अप बॉक्स, ज्ञानचंद के इंवर्टर, मैन स्वीच, सुखदेव मलिक के एलसीडी, इंन्वर्टर, पिरथी राज, रामचंद्र व कृष्ण नैन सहित कई लोगों के इंन्वर्टर जल गए। इसके अलावा घरों के बाहर लगे मीटरों मेें से धुआं उठने लगा। इस पर कालोनी वासियों से विभाग से मांग की कि उनके घरों से पास से गुजर रही 132 केवी की हाईटेंशन तारों को वहां से हटाया जाए, अन्यथा तारों की ज्यादा ऊंचाई की जाए, ताकि भविष्य मेें कोई अनहोनी न घट सके।

HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए
HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए

Back to top button