हरियाणा

हादसों को न्योता दे रहे सड़क के बीचो खड़े बिजली के खम्बे

सत्यखबर इन्द्री (योगेश शर्मा) – हलके के गांव उमरपुर से लबकरी गांव को जाने वाली सड़क बनने का काम जारी है लेकिन सड़क के बीचों बीच खड़े बिजली के खम्बे विभाग द्वारा अभी तक नहीं हटाए गये जिसके कारण दुर्घटना होने का डर बना रहता है| गांव उमरपुर के ग्रामीणों ने आज सरकार, बिजली विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि बिजली के खम्बों को हटाने के लिए वह कई बार अधिकारियों से मिले लेकिन उनकी कोई सूनवाई नहीं हुए अधिकारी उनके साथ ठीक से बातचीत नहीं करते। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द ही बिजली के खंभों को सड़क से हटा कर दुसरी जगह लगाया जाए ताकि दुर्घटना से छुटकारा मिले।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

गांव उमरपुर खालसा से लबकरी की ओर जाने वाली सड़क बनाई जा रही है सड़क के बीच में बिजली विभाग के कई खंभे खडे है जिनके कारण दुर्घटना होने का डर बना रहता है। उन्होने कहा कि सड़क के बीच में खड़े खंभों के कारण कई बार ट्रैक्ट्रर-ट्रालिया पलट चुकी है। उन्होने कहा कि वह पोलों को सिफ्ट करने के लिए कई बार अधिकारियों के मिल चुके है लेकिन अधिकारी उनके साथ ठीक से बातचीत नहीं करते। बिजली विभाग के एसडीओ परमजीत ने बताया कि अस्टीमेट बना रखा है मार्किट कमेटी को नोटिस दे रखा है अस्टीमेट जमा होते ही पोलों को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button