हरियाणा

हिसार में पहली बार कमल का फूल खिला है – कैप्टन अभिमन्यु

सत्यखबर नारनौंद (दीपक गिरधर) – हिसार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद बृजेंद्र सिंह और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौद का धन्यवाद दौरा किया। उसी धन्यवादी दौरे के तहत नारनौद के दादा देवराज धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आप लोगों ने मुझे इतनी बड़ी भारी जीत दिलाकर मोदी जी के हाथ मजबूत किए हैं। आप लोगों की ताकत से हिसार में पहली बार कमल खिला है।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हमारे देश में 303 सांसद आए हैं बीजेपी के और उसमें हिसार में भी कमल का फूल खिला है। हिसार से भाई बृजेंद्र सिंह सांसद बने हैं अब हम एक और एक नहीं अब हम 11 बन कर काम करेंगे और इलाके का चौमुखी विकास करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि अब देश में एक विश्वास बना है और इस विश्वास पर अब भारत को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। पहले ही दिन से सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है और 2019 से 2024 तक यह भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम काल के रूप में गिना जाएगा। और आने वाली पीढ़ियां याद करेगी कि 2014 में जब मोहर लगी थी उसके बाद भारत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली बार हमने 2014 में नारा दिया था कि दिल्ली हुई हमारी है अब चंडीगढ़ की बारी है। लेकिन अब की बार यह नारा है कि दिल्ली फिर से हुई हमारी है और फिर से आपकी चंडीगढ़ की बारी है। पिछले विधानसभा चुनाव में तो इनेलो और कांग्रेस से मुकाबला था। लेकिन अब की बार इन सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया है इसलिए मुकाबला एक तरफा है। वित्त मंत्री ने कहा कि कल जींद में राज्य सत्रीय संत कबीर दास जयंती मनाई जा रही है उसमें ज्यादा से ज्यादा लोग नारनौंद से पहुंचेंगे।

हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले जितने भी चुनाव हुए हैं वह जात-पात के आधार पर लड़े गए हैं। लेकिन अब की बार लोगों ने जात-पात से ऊपर उठकर मोदी के नाम पर वोट दिया है। हिसार से कभी भी भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती थी। लेकिन अब की बार हिसार की जनता ने एक अप्रत्याशित बहुमत के साथ कमल का फूल खिलाने का काम किया है। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं आप लोगों का धन्यवाद करने आया हूं और उसके साथ साथ यह समय जो चार पांच महीने का है। इस दौरान हम एक चुनावी मुहिम में लगे रहेंगे। लोकसभा चुनाव का काम खत्म हुआ है और विधानसभा की तैयारी में अब सभी वर्करों को जुट जाना है। और विधानसभा में बीजेपी को लोकसभा की तरह ही बहुमत मिले इसी उद्देश्य को लेकर जुट जाना है।

विपक्ष पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कैसे-कैसे गठबंधन अब बनने की बात हो रही है। जिन लोगों का अस्तित्व पिछले 50 साल से एक दूसरे का विरोध करने का रहा है वो लोग इकट्ठे होने की बात कर रहे हैं। इतनी निराशा विपक्ष में आई हुई है इसमें किसी का दोस नहीं है। घर की लड़ाई सदियों से होती आई है और इसी लड़ाई में 3 महीने में सब कुछ इन लोगों का तहस -नहस हो गया है।

मैं तो आप लोगों से कहूंगा कि आने वाला जो समय है वह भारतीय जनता पार्टी का है आज विपक्ष कहीं भी नहीं है। वह लोग अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रहे है । उनकी अब जात पात की राजनीति नहीं चलेगी पहले यह लोग जात-पात की राजनीति करते थे उस पर आप लोगों ने पूर्ण विराम लगाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button