Assandh
1 दिसंबर की परिवर्तन रैली मे हजारों की संख्या मे लोग लेगे भाग-राणा
सत्यखबर असंध ( रोहताश वर्मा ) – वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल राणा ने गांव कतलाहेड़ी में 1 दिसंबर को असंध की नई अनाज मंडी में होने वाली परिवर्तन रैली का डोर-टू-डोर न्योता देते हुए कहा कि रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। राणा ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन लाने […]
सत्यखबर असंध ( रोहताश वर्मा ) – वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल राणा ने गांव कतलाहेड़ी में 1 दिसंबर को असंध की नई अनाज मंडी में होने वाली परिवर्तन रैली का डोर-टू-डोर न्योता देते हुए कहा कि रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। राणा ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन लाने के सपने दिखाकर लोगों की वोट लेकर सत्ता हथिया ली। लेकिन अब जनता पर भाजपा सरकार कुठाराघात की नीति अपना रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण हर वर्ग तंग आ चूका है। व्यापारी का व्यापार ठप्प हो चूका है, किसानों की फसलों को उचित रेट नहीं मिल रहा है, दुकानदार के पास ग्राहक नहीं है। उन्होंने कहा की गांव कतलाहेड़ी में मिले जनसमर्थन से कार्यकर्ताओं ने रैली ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया। राणा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बुरी तरह से ख़राब हो चुकी है। कानून सत्ताधारी लोगो के हाथो की कटपुतली बनकर रह गया है। इस अवसर पर नेत्रपाल, मित्रपाल, पूर्व पंच सतीश, रविंदर, शमशेर वाल्मीकि, अनुज, रामकुमार शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।