हरियाणा

10 करोड़ रूपये से होंगे गांवों के विकास कार्य – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों – सत्यखबर सफीदों – सफीदों विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 करोड रुपए की राशि जारी की है। इस राशि को ग्राम पंचायतों के खाते में भेज दिया गया है। इस राशि से सफीदों विधानसभा के गांवों की तस्वीर बदल जाएगी। यह कहना है सफीदों के विधायक जसबीर देशवाल का जिन्होंने अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि सरकार द्वारा सफीदों के विकास के लिए एस्टीमेट मांगे थे। जिन्हें भेजने के बाद मुख्यमंत्री ने यह राशि जारी की है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एच आर डी एफ योजना के तहत सफीदों के 73 गांव में यह राशि जारी की है ।जिसमें गांव की गलियों चौपालों और रिटर्निंग वाल जैसे काम किए जाएंगे।

विधायक जसबीर देशवाल ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सफीदों व पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के गांवों में 10 करोड़ रूपये की विकास राशि पहुंच चुकी है। विकास राशि का वितरण गांवों में कार्यों के अनुसार किया गया है। सरपंचों के बैंक खाते में राशि जमा हो गई है और जल्द ही गावों में इस राशि से विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होने बताया कि करसिंधु को 1358900 रूपये, टीटोखेड़ी को 1194100 रूपये, अंटा गांव को 3861700 रूपये, खातला गांव को 1661400, बड़ौद गांव को 1210000 रूपये, भुसलाना गांव को 1291000 रूपये, डिडवाड़ा गांव को 1664000 रूपये, टोडीखेड़ी गांव को 940300 रूपये, निमनाबाद गांव को 1178500 रूपये, बसीनी गांव को 1193000, साहनपुर गांव को 1735200 रूपये,धर्मगढ़ गांव को 1122000, मलिकपुर गांव को 1478000रूपये, रोढ गांव को 837800 रूपये, सिंघाना गांव को1136800 रूपये, छापर गांव को 1793000 रूपये, जयपुर गांव को 1450000 रूपये

बहादुरगढ़ गांव को 1990000रूपये, सिल्लाखेड़ी गांव को 1598000 रूपये, रत्ताखेड़ा गांव को 790600 रूपये, सिंघपुरा गांव को 991000 रूपये, बहादुरपुर गांव को 916300 रूपये, कुरड़ गांव को 1178000 रूपये, मुआना गांव को 2895000 रूपये, कारखाना गांव को907000 रूपये, रोझला गांव को 1011000 रूपये,होशियारपुरा गांव को 1086000 रूपये, मलार गांव को1630000 रूपये, भंभेवा गांव को 1785000 रूपये ,भागखेड़ा गांव को 521000, जामनी गांव को 1688000रूपये, रजानाखुर्द गांव को 1495000 रूपये, ढाठरथ गांव को1398000, मोरखी गांव को 1855000 रूपये, लुदाना गांव को2086000 रूपये, मालसरीखेड़ा को 1056000 रूपये,भिड़ताना गांव को 1003000 रूपये, रामपुरा गांव को1236000 रूपये, बुटानी गांव को 845000 रूपये, रामनगर गांव को 1625000 रूपये, हाट गांव को 2490000 रूपये,हरिगढ़ गांव 899000 रूपये, बागड़ूकलां 1496000 रूपये,बागड़ुखुर्द 1297000 रूपये, सरफाबाद को 1728000 रूपये  ऐंचराखुर्द को 1801000 रूपये, ऐचराकलां 1820500 रूपये,सिवानामाल गांव को 1485000, नया सिवानामाल गांव को 1495000 रूपये, खेड़ाखेमावती गांव को 1992500 रूपये,आफताबगढ़ गांव को 966000 रूपये, पाजुकलां को 1332000 रूपये, पाजुखुर्द को 1473800 रूपये, धड़ौली गांव को 1188000 रूपये, पिल्लूखेड़ा गांव को 1842700रूपये, अमरावलीखेड़ा गांव को 1412200 रूपये, गांगोली गांव को 1994500 रूपये, रिटौली गांव को 927500

बनियाखेड़ा को 734000 रूपये, आलनजोगीखेड़ा तेलीखेड़ा 1121000रूपये, रजानाकलां को 168000, मांडीखुर्द को 730000रूपये, ढाठरथ गांव को 1398000 रूपये, खरकगादियां को1085000 रूपये, मोहम्मदखेड़ा को 1053000 रूपये,बूढाखेड़ा गांव को 2159000 रूपये, बेरीखेड़ा गांव को1314500 रूपये, कालवा गांव को 2447000 रूपये, भुरायण गांव को 1776200 रूपये, कलावती गांव को 323000 रूपये,खरकगागर गांव को 1282000 रूपये, खरकगादियां गांव को1071000 रूपये, हाडवा गांव को 1617000 रूपये जारी किए गए है। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में विकास के लिए धन की कमी कभी नहीं होगी। उन्होने कहा कि मेरी राजनीति केवल विकास और भाईचारे को समर्तित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button