हरियाणा

100 महिलाओं को बैंक सखी के रूप में तैनात कर नारी सशक्तिकरण की दिशा में ठोस शुरूआत- जेपी सिंह

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- पंजाब नैशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र सच्चाखेड़ा में बैंक सखियों के क्षमता निर्माण हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के महाप्रबन्धक जेपी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय समावेशन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए हर घर तक बैंकिंग सुविधायें पहुंचाने की अलख जगा रहा है। इस दिशा में बैंकिंग गतिविधियों में नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए स्वयं सहायता समूहों की 100 महिलाओं को बैंक सखी के रूप में तैनात करते हुए नारी सशक्तिकरण की दिशा में ठोस शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बैंक सखियों को बैंकिंग में पारंगत एवं अपडेट करना, आवश्यक टेक्निकल ज्ञान देना, सामाजिक एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण का विकास करना है। उन्होंनें बताया कि इसके लिए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक आशुतोष सरदाना व किसान प्रशिक्षण केन्द्र सच्चा खेड़ा की निदेशक किरण कुमारी को फैकल्टी के तौर पर आमन्त्रित किया गया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button