हरियाणा

100 से भी ज्यादा महिलाओ को निःशुल्क मिले गैस कनेक्शन

उज्जवला योजना के तहत दिया गया कनेक्शन

सत्यखबर, गोहाना (सुनील जिंदल) – केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत आज 100 से भी ज्यादा महिलाओ को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए इस दौरान सभी महिलाओ को एक गैस स्लेंडर व् रेगुलेटर व् एक पाईप के इलावा एक गैस चुला दिया गया। इस मौके पर गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने मौके पहुंच कर अपने हाथो से गरीब महिलाओ को गैस कनेक्शन देकर इस योजना की शुरूवात की। नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा सरकार की इस योजना से लाखो गरीब महिलाओ को फ़ायदा मिल रहा है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

वहीँ इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओ ने मोदी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा की पहले उहने घरो में अपने घरो में चूल्हे पर लकड़ियाँ जलाकर काम चलना पड़ता था। लेकिन अब उहने सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है जिस से उहने अब लकड़ियाँ लेने बहार नहीं जाना पड़ेगा और महिलायें चूल्हे पर काम नहीं और चूले से होने वाले धुएं से भी बचेगी।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button