सत्यखबर अंबाला ( रोजी बहल ) – 11 अक्टूबर को हुए नुकसान पर पहली बार कृषि विभाग ने तेजी दिखाई और किसानों तक पहुंच उनसे बीमा फार्म लिए व उनका जल्द से जल्द सर्वे किया । गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को अंबाला में ओलावृष्टि होने से किसान पूरे तरीके से बर्बाद हो गए थे । इस ओलावृष्टि में किसानो की 75 फीसदी से लेकर 90 फीसदी तक फसल खराब हो गयी थी।
जिसके बाद किसान मुआवजे और सर्वे को लेकर खफा थे। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आये और तेजी से सर्वे को पूरा करने के साथ पहली बार बीमे फार्म किसानो के पास पहुंच भरे गये। कृषि विभाग के अधिकारियो का कहना है कि उन्होंने सर्वे को पूरा कर फाईनल कर दिया है जिसे आज ही विभाग को सबमिट कर दिया जायेगा। कृषि उप निर्देशक ने कहा किसानो के नुकसान का मुआवजा भी जल्द उन्हें मिल जायेगा।
Scrap aluminium buyers Scrap aluminium repurposing technologies Scrap metal repurposing innovations
Metal residue utilization Ferrous material processing safety Iron scrap melting
Ferrous material pick-up services, Iron reclamation and reuse, Scrap metal repurposing facility