Ambala
11 अक्टूबर को हुई ओलावृष्टि में 146 गांवो का सर्वे, 4950 किसानों ने अपने फार्म कृषि विभाग को सौंपे
सत्यखबर अंबाला ( रोजी बहल ) – 11 अक्टूबर को हुए नुकसान पर पहली बार कृषि विभाग ने तेजी दिखाई और किसानों तक पहुंच उनसे बीमा फार्म लिए व उनका जल्द से जल्द सर्वे किया । गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को अंबाला में ओलावृष्टि होने से किसान पूरे तरीके से बर्बाद हो गए थे […]
सत्यखबर अंबाला ( रोजी बहल ) – 11 अक्टूबर को हुए नुकसान पर पहली बार कृषि विभाग ने तेजी दिखाई और किसानों तक पहुंच उनसे बीमा फार्म लिए व उनका जल्द से जल्द सर्वे किया । गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को अंबाला में ओलावृष्टि होने से किसान पूरे तरीके से बर्बाद हो गए थे । इस ओलावृष्टि में किसानो की 75 फीसदी से लेकर 90 फीसदी तक फसल खराब हो गयी थी।
जिसके बाद किसान मुआवजे और सर्वे को लेकर खफा थे। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आये और तेजी से सर्वे को पूरा करने के साथ पहली बार बीमे फार्म किसानो के पास पहुंच भरे गये। कृषि विभाग के अधिकारियो का कहना है कि उन्होंने सर्वे को पूरा कर फाईनल कर दिया है जिसे आज ही विभाग को सबमिट कर दिया जायेगा। कृषि उप निर्देशक ने कहा किसानो के नुकसान का मुआवजा भी जल्द उन्हें मिल जायेगा।