सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – 11 गांव के लोगों का धरोदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, 21 महिलाऔ व 21 पुरुषो की क्रमिक भूख हड़ताल जारी। पानी न मिलने से लोगो ने पंजाब सरकार से 11 गांव को पंजाब में शामिल करने की मांग की, और उन्होंने कहा कि कल हम राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिखें जिसमें 21 महिलाएं व 21 पुरुष आत्महत्या के लिए इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे। क्योंकि हम नरक की जिंदगी जीना नहीं चाहते।
पिछले तीन दशकों से 11 गांव के लोग पानी की कमी की मार झेल रहे हैं लोगों को कृषि के लिए, नहाने के लिए पानी तो दूर की बात पीने का पानी भी नहीं मिल पाता, जिस से तंग होकर लोग पिछले 21 दिनों से धरने पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दे चुके हैं, मटका फोड़ प्रदर्शन भी कर चुके हैं और 11 गावो के लोगो ने रोष स्वरूप सिर के बाल कटवा कर मुंडन करवा चुके हैं। लेकिन उनकी मांग को नहीं सुना जा रहा जिसको लेकर उन्होंने चेतावनी दी है जो सरकार पानी मुहैया नहीं करवा सकती, हमारी रक्षा क्या करेगी हमें पंजाब में शामिल किया जाए।
महिला राजपति ने कहा कि हमें सिर्फ पानी चाहिए, पानी जहरीला हो चुका है जिस कारण गांव में बीमारी फैल रही है। कैंसर की बीमारी से हर दिन 5 लोग मर जाते हैं, सरकार कहती है जल है तो कल है जल ही नहीं यदि हमारी धरोदी माइनर को भाखड़ा से नहीं जोड़ा गया तो हमारा वोट देना तो दूर की बात किसी भी नेता को गांव में घुसने नहीं देंगे।
ग्रामीण रामफल ने कहा कि जब तक पानी नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा कल हम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे। हम नरक की जिंदगी नहीं जीना चाहते, सरकार पानी मुहैया नहीं करवा सकती तो हमारी रक्षा क्या करेगी, पंजाब सरकार से मांग करते हैं हमें पंजाब में शामिल किया जाएगा।
Non-ferrous metal recycling Ferrous material recycling opportunities Iron recycling industry
Ferrous material air emission control, Iron reclaiming and recycling, Responsible metal reclamation
Aluminium recycling research and development Aluminium recovery center Metal scrap recovery services
cheap lasuna sale – buy diarex online cheap purchase himcolin pill