सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मेला मंडी की ओर से हाइवे पर जाने वाली सड़क पर बिजली का टूटा हुआ खंभा हादसे को न्यौता देते हुए दिखाई दे रहा है। इस बारे मेें ग्रामीण जेई से टूटे खंभे को बदलवाने के बारे में कह चुके हैं, लेकिन जेई उनकी समस्या पर कोई गौर नहीं कर रहा है। गांव बदोवाल के ग्रामीण सुनील गोयत, अनिल, पिरथी, नरेंद्र, देवेंद्र, हरदीप, संदीप आदि कहना है कि उनके गांव बदोवाल की लाइन नरवाना से मेला मंडी की ओर से आती है। वहीं बाबू राम शैलर हाइवे के पास 11 हजार वोल्टेज का खंभा पिछले 10 दिनों से टूटा हुआ है, जो कभी भी टूटकर गिर सकता है। उन्होंने बताया कि इस टूटे खंभे के बारे में वे जेई से मिल चुके हैं, लेकिन जेई उनको अपने स्तर पर मशीन लाने की बात कह देता है। उन्होंने कहा कि मशीन लाना बिजली विभाग का काम हैं, वे कैसे ला सकते हैं? उन्होंने कहा कि यह रोड़ हाइवे को मेला मंडी और शहर से जोड़ता है, जिसके कारण यहां पर दिन-रात वाहनों का आवगमन रहता है। अगर कभी यह खंभा टूटकर किसी वाहन पर गिरता है, तो जान-माल की भारी हानि हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग इस बात का इंतजार कर रहा है कि कब हादसा हो और कब खंभा बदला जाये। इसलिए समय रहते विभाग खंभा बदले, ताकि किसी नुकसान से बचा जा सके।
बॉक्स
बाबूराम शैलर के पास 11 हजार वोल्टेज के टूटे खंभे की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। अगर ऐसी बात है, तो जेई को मौके पर भेजकर टूटे खंभे को बदलवाया जायेगा। ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
अमित कुमार
एसडीओ, सिटी सब डिवीजन
नरवाना।
Scrap metal reclamation and recovery Ferrous material handling safety Iron recycling and salvage
Ferrous waste recovery solutions, Scrap iron transportation, Scrap metal assessment services
Scrap aluminium recycling efficiency Aluminium scrap recapturing Metal scrap supply chain