13 मार्च को असंध में होगा नागरिक सम्मेलन : गुुुर्जर
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) नगर की अनाज मंडी मे 13 मार्च को होने वाले नागरिक सम्मेलन को लेकर सर्वकर्मचारी संघ ,सीटू व रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे सम्पन्न हुई जिसमे सभी विभागों के कर्मचारी व खेत मजदूर यूनियन से जुडे लोगों ने भी भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता कर्मबीर शर्मा ,सतबीर व रामकुमार पीटीआई द्वारा की गई । मंच का संचालन करते हुए सर्वकर्मचारी संघ के नेता सुशील गुर्जर ने कहा कि 13 मार्च को असंध मे सरकार की नीति व नीयत की पोल खोलने के लिए गांव-गांव मे जाकर लोगो को नागरिक सम्मेलन का न्यौता दिया जाएगा जिसके लिए डयूटियां लगा दी गई है । गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने चुनावों से पहले किए गए किसी भी वायदे को पूरा नही किया जिस कारण कर्मचारियों मे सरकार के खिलाफ रोष है । कर्मचारी नेता राजेश शर्मा ने कहा कि पंजाब के समान वेतन दिया जाए ,पुरानी पैंशन स्कीम को लागू किया जाए वही कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए । शर्मा ने कहा कि नागरिक सम्मेलन के माध्यम से भाजपा को चुनावी वायदे याद दिलाने का काम करेगे । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की अनदेखी किसी किमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी । इस अवसर पर धीरज रावत ,बलराज ,सोनू ,मनोज ,शीशपाल कामरेड ,कामरेड जगमाल ,सुलतान चोचडा ,कपिल शर्मा ,महेन्द्र पाल,देशराज ,मंगली राम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।