सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) नगर की अनाज मंडी मे 13 मार्च को होने वाले नागरिक सम्मेलन को लेकर सर्वकर्मचारी संघ ,सीटू व रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे सम्पन्न हुई जिसमे सभी विभागों के कर्मचारी व खेत मजदूर यूनियन से जुडे लोगों ने भी भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता कर्मबीर शर्मा ,सतबीर व रामकुमार पीटीआई द्वारा की गई । मंच का संचालन करते हुए सर्वकर्मचारी संघ के नेता सुशील गुर्जर ने कहा कि 13 मार्च को असंध मे सरकार की नीति व नीयत की पोल खोलने के लिए गांव-गांव मे जाकर लोगो को नागरिक सम्मेलन का न्यौता दिया जाएगा जिसके लिए डयूटियां लगा दी गई है । गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने चुनावों से पहले किए गए किसी भी वायदे को पूरा नही किया जिस कारण कर्मचारियों मे सरकार के खिलाफ रोष है । कर्मचारी नेता राजेश शर्मा ने कहा कि पंजाब के समान वेतन दिया जाए ,पुरानी पैंशन स्कीम को लागू किया जाए वही कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए । शर्मा ने कहा कि नागरिक सम्मेलन के माध्यम से भाजपा को चुनावी वायदे याद दिलाने का काम करेगे । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की अनदेखी किसी किमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी । इस अवसर पर धीरज रावत ,बलराज ,सोनू ,मनोज ,शीशपाल कामरेड ,कामरेड जगमाल ,सुलतान चोचडा ,कपिल शर्मा ,महेन्द्र पाल,देशराज ,मंगली राम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।
Metal reclamation plant Ferrous material recycling safety measures Iron metal repurposing
Ferrous scrap performance metrics, Iron scrap trade regulations, Metal scrap processing efficiency
Scrap aluminum disassembly Aluminium scrap processing efficiency Scrap metal reclamation methodologies