सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी किए गए 12वीं के परीक्षा परिणामों में नगर के गुरु गोविंद सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के चेयरमैन गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने बताया कि इस स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस परिणाम में 11 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया और 41 बच्चे प्रथम स्थान पर रहे हैं। वहीं फिजिकल विषय में 4 बच्चों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।
इसके अलावा फिजिकल में 28, हिंदी में 22, अंग्रेजी में 6, गणित में 6, कैमिस्ट्री में 2, बायोलॉजी में 2, ज्योग्रॉफी में 3, इतिहास में 4, पंजाबी में 2 व पब्लिक ऐड में 5 बच्चों ने मेरिट में स्थान हासिल किया है। अपने संबोधन में उत्कृष्ट परिणाम के लिए गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने बच्चों, उनके अभिभावकों व स्टाफ को बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है और बच्चा अगर बचपन से ही मेहनत करना शुरू कर दे तो जीवन में उसे कभी भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बच्चों को जीवन में अधिक मेहनत करके आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
Copper scrap sorting and grading Scrap copper market trends Metal reclamation depot
Copper cable scrap export restrictions, Scrap metal reclamation services, Copper scrap material repurposing
Finding aluminum scrap sources Aluminium turning scrap recycling Metal reclamation and reuse
Scrap metal collection and recycling Ferrous metal recycling economics Scrap iron recycling center
Ferrous material record keeping, Iron scrap reclaiming and processing, Scrap metal sourcing
Metal reclamation and reprocessing Ferrous metal grading systems Iron reclamation operations
Ferrous metal grading, Iron scrap reclamation solutions, Market intelligence for scrap metal business