14 जनवरी को काला आंब में धूमधाम से मनाया जाएगा शौर्य दिन समारोह ः वीरेंद्र मराठा
सत्यखबर ,असंध( रोहताश वर्मा )गांव चोरकारसा के स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती स्कूल में मराठा जागृति मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र मराठा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बैठक में 14 जनवरी 2019 को पानीपत के काला आंब में मनाए जाने वाले शौर्य दिन समारोह को लेकर चर्चा की गई। मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र मराठा ने कहा कि मराठा जागृति मंच व रोड़मराठा समाज द्वारा हर साल 14 जनवरी को पानीपत की तीसरी लड़ाई में शहीद हुए मराठा सैनिक के शौर्य की याद में शौर्य दिन समारोह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा इस बार भी समाज के लोगों के सहयोग से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वीरेंद्र मराठा ने बताया कि उस दिन पानीपत में हर घर से एक एक चम्मच पानी का इक्कठा करके शहीदों को तर्पण किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और युवाओं को कार्यक्रम में लेकर आने की अपील की। इस दौरान अलग अलग गांवों से पहुंचे लोगों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। ग्रामीणों ने भी ज्यादा से ज्यादा पहुंचने का आश्वासन दिया। बैठक में गांव चोरकारसा, उपलानी, लालैन, पंगाला, चौचड़ा और राहड़ा के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल संदीप खरंगड़, परमजीत मराठा, महेंद्र, भाग सिंह, फतेह सिंह, बबलू लालैन, सतबीर राहड़ा, हवा सिंह चौचड़ा, सुभाष उपलानी, मा. रामकुमार पीटीआई, सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे।
Post Views: 40
Metal residue recycling Ferrous material sustainability Iron scrap brokerage
Ferrous metal recycling industry, Iron reclamation and reprocessing, Metal trade insurance
Aluminium alloy recycling certifications Aluminum scrap trading market Metal waste recycling plant