16 तारीख को जींद में होने वाली आस्था रैली का बृजेन्द्र सिंह ने दिया न्योता
सत्यखबर बवानीखेड़ा (सुशील जांगड़ा) – आगामी 16 अगस्त को जींद मैं होने वाली आस्था रैली के आमंत्रण एव कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां सौपने के लिए आज बवानीखेड़ा के शहीद गुलाब सिंह पार्क नजदीक स्थित धर्मशाला में हिसार लोकसभा सांसद बृजेन्द्र सिंह पहुँचे। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और बृजेन्द्र सिंह का बवानीखेड़ा पहुँचने पर जोरदार पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इन दौरान उन्होंने ओड धर्मशाला में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पौधरोपण भी किया। आयोजन को लेकर सांसद बिजेंद्र सिंह ने बताया कि
आज से 5 साल पहले बीरेंद्र सिंह और उनके समर्थक भाजपा में शामिल हुए थे। 16 अगस्त को वह 5 साल पूरे होने जा रहे है। मुझे लोकसभा सत्र में 2 बार बोलने का मौका मिला जिनमे मैने दोनो बार पानी का ही मुद्दा उठाया और आगे भी हमारी यही कोसिस रहेगी कि और भी मुद्दों को उठाया जाए, यह पहला मौका था तो मेरे लिए तो यह सिख थी लेकिन आगे और भी मुद्दों को उठाया जाएगा। जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया है ऐसे मौके ऐतिहासिक मौके होते है जो बहुत ही कम आते है। इसमे हमारी भागीदारी रही जिसका हमे बड़ा गर्व है देश को एक सूत्र में पिरोने का यह सुनहरा अवसर था। जिसमे हम सबकी भागिरदारी रही।