निष्काम सेवा अवार्ड से नवाजी गई 171 प्रतिभावान बेटियां
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – बी.डी. ओवरसीस की ओर से शिक्षा, खेलकूद व प्रतिभा के क्षेत्र के अव्वल स्थान पर रहने वाली बेटियों व महिलाओं को निष्काम सेवा अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड रिटायर्ड आई.ए.एस. अधिकारी नीलम प्रदीप कासनी, नगरपालिका चेयरपर्सन रेखा कबीरपंथी व सामुदायिक स्वास्थय केंद्र की एस.एम.ओ. डा. अंजू ने जय भारत युवा मंडल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया।
इस दौरान तरावड़ी शहर की 171 बेटियों समेत महिलाओं को बी.डी. ओवरसीस के एम.डी. प्रवीण गर्ग की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए बी.डी. ओवरसीस के एम.डी. प्रवीण गर्ग ने बताया कि हर क्षेत्र में मेधावी रहने वाले बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इससे पहले जय भारत युवा मंडल तरावड़ी की ओर से शिव कांवड संघ व युवा संगठन समाजसेवा के सहयोग से बेटी सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर खेड़े पर स्थित शिव शक्ति सत्संग भवन में किया गया। जिसमें उपस्थिति जनसमूह को कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय भारत युवा मंडल के अध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित लामसर ने की। मंच संचालन प्रैस सचिव पंकज ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर रिंकू बंसल, रवि चावला, सुल्तान सोलहो, रामपाल लाठर, सुशील गर्ग, अजय जांगड़ा, मुकेश गर्ग, थाना प्रभारी जसमेर सिंह, डा. अंजू, रेखा कबीरपंथी, सामाजिक कार्यकर्ता रामसिंह चौधरी, राजपाल जांगड़ा, शिव कांवड संघ के अध्यक्ष बलदेव गिरधर, सतीश कक्कड़, सतीश सचदेवा, अमित सरदाना, रामकुमार सिंगला, रणजीत भारद्वाज, प्रीत गिरधर, ललित छाबड़ा, संदीप पसरीचा, विजय रहेजा, विक्की पटियाला, युवा संगठन समाजसेवा के अध्यक्ष शमेशर कश्यप, अध्यक्ष रोहित लामसर, उपाध्यक्ष संदीप कटारिया, प्रैस सचिव पंकज ठाकुर, संजू, चांदी राम, चांद कश्यप, शीशपाल तखाणा, गोपाल, चिराग डूडेजा, योगेश, सोनू, प्रदीप गुलिया, नरेंद्र चौधरी, राकेश मान, अमन गुर, मीत गुर, रोहित बामनिया, उदित गुर, गौरव गुर, समीर गुर समेत कई लोग मौजूद रहे।
इन्हें किया गया सम्मानित
जय भारत युवा मंडल की ओर से आयोजित बेटी सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्टाफ नर्सों, आंगनबाड़ी वर्करों व सफाई कर्मचारियों को बेटी बचाओ की शपथ दिलाने के बाद प्रतिभावान मेधावी बच्चों को निष्काम सेवा अवार्ड से नवाजा गया। स्कूली बच्चे अंजू, सोनिया, लक्षिता, मानसी, टीशा, एकता, निशा, काजल यादव, अवनूर कौर, कुशाग्र पारूथी, ज्योति, शैरल डांग, भावना, चेष्ठा, भारती राणा, काजल रानी, टिव्ंकल, प्रिंसी, श्रुति चौधरी, प्रीत गिरधर, मोनिका, वैशाली सरदाना, रीटा मुंजाल, नैन्सी कश्यप, अमनदीप कौर, कृतिका शर्मा, गीता, भावना, महक, तनवी, स्टाफ सदस्यों गायत्री, रेनू गुप्ता, प्रीती गुप्ता, विशाली गुप्ता, इंदू मैहता, गुरप्रीत कौर, निशा गुप्ता, गीतांजलि पसरीचा, प्रिंयका सचदेवा, जयंती, डा. कान्ता वर्मा, अनीता, मोनिका, वीना, साहिब कौर, निशा सचदेवा, नीतू, रीना, इंद्रा, बलबीर, रेनू, सीमा मुंजाल, अरविंद धीमान, कामना, सुनैना, रचना, शशि, निशा व सुजाता समेत बेटियों, महिलाओं, महिला पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, आशा वर्करों व स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ प्रतिभावान लोगों को निष्काम सेवा अवार्ड से नवाजा गया।