हरियाणा

18 हजार बच्चों का टीकाकरण करवाऐगी सी.एच.सी. तरावड़ी

नगरपालिका चेयरमैन ने की खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरूआत

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित) – सामुदायिक स्वास्थय केंद्र तरावड़ी में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। अभियान की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. कृष्णकांत एवं डा. अंजू ने की। इस अवसर पर नगरपालिका की चेयरमैन रेखा कबीरपंथी एवं भाजपा नेत्री सविता ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के बारे में अवगत करवाया गया। जानकारी देते हुए डा. अंजू ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान रूबेला संक्रमण के फलस्वरूप शिशु जन्मजात दोषों के साथ पैदा हो सकते है। जैसे अंधापन, बहरापन,कमजोर दिमाग जन्मजात दिल की बीमारियां इत्यादि इसके परिणाम ऐसे हो सकते है। डा. अंजू ने बताया कि मरीज को निमोनिया दस्त जीवन के लिए अन्य घातक समस्याएं हो सकती है। यह टीका प्रत्येक 9 मास से 15 वर्ष तक की सभी बच्चो में लगाया जाएगा। चाहे बच्चे ने पहले से ही यह टीका लगवा भी रखा हो। इधर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. कृष्णकांत ने बताया कि संस्था के तहत करीब 18000 बच्चों को टीकाकरण किया जाऐगा। जिसको 12 वेक्सीनेटर तथा 4 निरक्षक निरीक्षित करेंगे। किसी को टीकाकरण की दौरान कोई समस्या नही आने दी जाऐगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button