ताजा समाचार

हार के बाद मीडिया के सामने आए कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्विराजा, जानिए क्या कहा

सत्य खबर, करनाल ।
करनाल लोकसभा सीट हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने लोकसभा की जनता के साथ-साथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया है।

दिव्यांशु ने कहा कि 2019 के मुकाबले 2024 में कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ा है और पीछे जो मार्जिन साढ़े छह लाख का था, वह सिर्फ सवा दो लाख पर सिमट गया है। जनता का निर्णय हमें स्वीकार है और मंथन किया जा रहा है कि किस बूथ पर हम जीते है और किस बूथ पर वोट हमारी उम्मीदों के अनुकूल नहीं आ पाए, उसका विशलेषण करेंगे। हरियाणा के माहौल की अगर बात की जाए तो 10 में से 5 सीटे कांग्रेस के खाते में गई है।

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

उन्होंने कहा कि, यह इस बात का संकेत है कि बीजेपी से हरियाणा की जनता नाखुश है, क्योंकि मोदी फैक्टर भी चुनावों में थोड़ा बहुत ही रहा है। केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार होते हुए भी हरियाणा में पांच सीट ही बीजेपी को मिली है और जनता ने व्यक्त कर दिया है कि वे बीजेपी से नाखुश है।
दिव्यांशु ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जो जनादेश आया है, उसका असर आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को जरूर मिलेगा, क्योंकि लोग बीजेपी से खुश नहीं है और विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, क्योंकि बीजेपी 10 सीटों पर बात करती थी, वह आज बराबर आकर खड़ी हो गई। अगर विधानसभा क्षेत्रों पर दृष्टि डाली जाए तो हरियाणा में कांग्रेस 46 सीट लेकर जाएगी।
दिव्यांशु ने कहा कि जनता ने मुझे पर विश्वास जताया। अगर संसद में जाता तो उनकी लड़ाई संसद में लड़ता, लेकिन जो जनादेश दिया है उसको हाथ जोड़कर स्वीकार करता हूं और करनाल और पानीपत की जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ने का काम करूंगा। संसद नहीं तो सड़क ही सही।

मतदाताओं से भी अपील करूंगा कि अगर आपको रात के 12 बजे भी किसी तरह की कोई परेशानी हो, तो मेरा नंबर 24 घंटे ऑन है, अगर कोई परेशानी है और मेरे लायक कोई सेवा है तो हर वक्त उपलब्ध रहूंगा। इसके अलावा जिन मतदाताओं ने बीजेपी पर विश्वास जताया है उन सबके लिए भी आपका बेटा आपका भाई हमेशा खड़ा रहेगा।

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

मनोहर लाल खट्टर की जिम्मेदारी अब बढ़ गई है, अगर मनोहर लाल खट्टर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहते हैं तो उनको चैन की नींद में भी सोने नहीं दूंगा।

Back to top button