राष्‍ट्रीय

19 फरवरी के जन शिक्षा जन मार्च में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचेंगे दिल्ली

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

IAS officer Divya S. Iyer की तारीफ पर KK Ragesh को लेकर केरल में राजनीतिक तूफान
IAS officer Divya S. Iyer की तारीफ पर KK Ragesh को लेकर केरल में राजनीतिक तूफान

शिक्षा के लिए जन आंदोलनों के सयुंक्त फोरम के आह्वान पर शिक्षा बचाओ, स्कूल-कॉलेज बचाओ, देश बचाओ के नारों के साथ 19 फरवरी को दिल्ली में जनशिक्षा के लिए संसद पर जनमार्च में नरवाना से सैकड़ों की संख्या में भागीदारी करेंगे। जिसमें देश भर के स्कूल-कॉलेजों के अध्यापकों, विद्यार्थियों के संगठनों के साथ-साथ हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और रिटायर्ड कर्मचारी संघ समेत शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अन्य अनेक संगठनों के कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के जिला पदाधिकारी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जनमार्च के दौरान 8 मुख्य मांगे सभी बच्चों को पहली से एमए तक शिक्षा का अधिकार मिले, इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2015 के निर्णय को लागू किया जाए, कम बच्चों पर अधिक अध्यापक लगाएं जाएं, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, नई पेंशन नीति समाप्त करके पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए आदि सम्मिलित हैं।

Mohan Bhagwat करेंगे The Hindu Manifesto पुस्तक का विमोचन स्वामी विज्ञानानंद के विचारों का संगम
Mohan Bhagwat करेंगे The Hindu Manifesto पुस्तक का विमोचन स्वामी विज्ञानानंद के विचारों का संगम

Back to top button