सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन करनाल में दो दिनों तक 45वीं हरियाणा पुलिस खेल प्रतियोगिता रेसलिंग, बॉक्सिंग, एक्वेटिक एंड क्रॉस कंट्री आयोजित की गई। जिसमें गुरुग्राम पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा भी भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम पुलिस के कर्मचारियों द्वारा अपनी उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम पुलिस के कर्मचारियों द्वारा कुश्ती, बॉक्सिंग, स्विमिंग, क्रॉस कंट्री प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए 10 पदक जीते।
इस खेल प्रतियोगिता में ASI सतीश कुमार टीम इंचार्ज रहे। ASI विकास ने 74 किलोग्राम भारवर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक तथा 77 किलोग्राम भारवर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में कांस्य पदक, महिला मुख्य सिपाही सुदेश ने 57-60 किलोग्राम भारवर्ग बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक, महिला ASI कल्पना ने 70-75 किलोग्राम भारवर्ग बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक, मुख्य सिपाही देवेंद्र 400 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में स्वर्ण पदक, 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में स्वर्ण पदक, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्विमिंग में सिल्वर मेडल, महिला सिपाही पूजा ने बॉक्सिंग के 60-63 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक, महिला सिपाही मीनाक्षी ने बॉक्सिंग के 66-70 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल व महिला सिपाही इंदु बाला ने क्रॉस कंट्री के 63-66 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल तथा जीता। खेल प्रतियोगिता 12 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित हुई थी।
वहीं सीपी विकास कुमार अरोड़ा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।