असंध : रोहताश वर्मा
क्षेत्र के गांव मूनक मे बल्ला मंडल के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मंच के जिलाध्यक्ष मंजीत पांचाल ने शिरकत की ! जिला अध्यक्ष मनजीत पांचाल ने कहा कि 2 सितम्बर को पानीपत मे होने वाली रैली पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी जिसमें प्रदेश से लाखों की संख्या मे लोग भाग लेगे! पांचाल ने रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की डयूटिया लगाई और अधिक से अधिक संख्या में पंहुचने की अपील की।इस बैठक के आयोजन के साथ बल्ला मंडल के अध्यक्ष का चुनाव भी किया गया जिसमें जोगेंद्र सैनी बल्ला को सर्वसम्मति से बल्ला मंडल का अध्यक्ष चुना गया, युवा अध्यक्ष जोगेंद्र मडाड गोली को चुना गया । हल्का प्रभारी पवन कश्यप सालवन ने दोनों अध्यक्षयों को माला पहनाकर बधाई दी । उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने मंच पर अपने अपने विचार रखे जिनमे ज्वाला सिंह राजपूत, जयभगवान कश्यप मुनक, रमेश फोजी, जोगी राम पूर्व सरपंच कुताना ,गोपाल शर्मा पबाना कैलाश सैनी बल्ला, सोमबीर बैरागी बल्ला, नंदलाल मुनक गोल्डी पाल मुनक, रोकी बाल्मीकि मूनक, सुभाष बाल्मीकि मुनक , अनिल शर्मा मुनक, जरनैल सिंह काम्बोज मुनक, कुलवंत सिंह जीत सिंह ,अवतार सिंह ,हैप्पी मुनक, सरदार मुख्तार सिंह, सरदार जीत सिंह मुनक सरदार दिलीप सिंह, रतन लाल मुनक, राजिंदर जांगडा ,मुनीष पाल , ईश्वर कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे!