हरियाणा

हादसा : हरियाणा में काम करते हुए मिट्टी के नीचे दबने से गई 2 मजदूरों की जान

2 laborers lost their lives after getting buried under soil while working in Haryana

सत्य खबर, पानीपत । पानीपत जिले के समालखा कस्बे में डिडार नहर से मिट्‌टी निकालते हुए एक बड़ा हादसा हुआ है। अचानक मिट्‌टी खिसकने से 8 श्रमिक नीचे दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बचाव कार्य के दौरान 6 श्रमिकों को तुरंत ही बाहर निकाल लिया गया। जबकि, दो श्रमिकों को निकालने में समय लग गया। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमित (24) निवासी बदायूं, यूपी व देवेश (18) निवासी बरेली यूपी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार शाम को हुआ था। ढीडार गांव में नदी के पुल बनाने का काम चल रहा है। यहां श्रमिक कई दिनों से काम कर रहे थे। शुक्रवार शाम 7:30 बजे काम करते हुए अचानक मिट्‌टी के नीचे 8 मजदूर दब गए थे। जिनमें से 6 को कुशल निकाल लिया गया था। जबकि दो की हालत नाजुक थी। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों की शनिवार को मौत हो गई।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button