सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – आंगनबाड़ी वर्कर्स एंव हैल्पर यूनियन की बैठक नगर की प्रजापति धर्मशाला मे ब्लाक प्रधान बिजनेश राणा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। ब्लाक प्रधान बिजनेश राणा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवंबर को होने वाली जिला स्तरीय कन्वेंशन की तैयारियों को लेकर की गई। उन्होंने कहा कि हमारी 12 मांगो मे से 8 मांगे पेंडिंग है और मुख्यमंत्री ने दोबारा से कोई बात नही की और न ही कोई लैटर भेजा।
बिजनेश राणा ने कहा कि मांगो मे सर्दी गर्मी की छुट्टियां, वर्कर व हैल्पर की मृत्यु होने पर 3 लाख का मुआवजा देने वही 50 प्रतिशत कोटा देने सहित अन्य मांगो को लागू करवाने के लिए आन्दोलन की तैयारी को लेकर मिटिंग का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से आंगनबाड़ी सैन्टरो पर मीनू के हिसाब से राशन नही आ रहा। जिला प्रधान रुपा राणा ने कहा हडताल के दौरान जो मानदेय काटा गया वो मानदेय दिया जाए।
उन्होंने कहा कि हर माह की 7 तारिख को मानदेय दिया जाए। ब्लाक सचिव राकेश राणा ने अगर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर की मांगो की ओर ध्यान नही देती तो आन्दोलन करने पर मजबूर होगे।
Aluminum scrap shredding Scrap aluminium repurposing solutions Scrap metal redistribution
purchase lasuna for sale – cheap lasuna online purchase himcolin generic