सत्यखबर अंबाला (ब्यूरो रिपोर्ट) – अम्बाला कैंट सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 20 से 30 अगस्त तक तेजली खेल परिसर यमुनानगर में सोल्जर जीडी, सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर, तकनीकी पदों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
भर्ती निदेशक कर्नल सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि इस रैली में हरियाणा के अम्बाला, यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र जिला और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा तथा ऑनलाइन आवेदन 21 जून 2019 से 4 अगस्त 2019 तक किए जा सकेंगे। उम्मीदवार सेना की भर्ती साइट पर भर्ती से संबंधित शैक्षिक योग्यता और शारीरिक मापदंड की जानकारी ले सकते हैं।
Metal scrap market forecasting Ferrous material salvage Iron scrap yard solutions
Ferrous scrap eco-friendly practices, Iron and steel scrapping and recovery, Scrap metal reutilization yard
Aluminium scrap auditing Aluminium scrap electrolysis Scrap metal reprocessing solutions