सत्य खबर बल्लबगढ़ (पुजा शर्मा) :- कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार हर स्तर पर कर कार्य रही है..कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकारी कार्यालय पर भी लोग भीड़ न लगाएं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय पर भी लोगों को जरूरी कार्य होने पर ही आने की बात कही गई है बाकी लोगों को कहा गया है कि फोन पर ही संपर्क करें मंत्री मूलचन्द शर्मा ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को न जाने की भी अपील की है ,उन्होंने कहा है कि साफ-सफाई और सावधानी ही कोरोना महामारी पर दिलाएगी काबू।। और क्या क्या कहा आप खुद ही सुनिए
Aluminium recycling expertise Aluminium recycling facility infrastructure Metal scrap weighing