सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में सोमवार (4 नवंबर) को सुबह एक भीष्ण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक कार करीब 12 फुट तक उछल कर मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर से जा टकराई। इसके बाद एक दूसरी गाड़ी-बाइक पर गिरी। इस सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई,जबकि 3 अन्य राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर के पास भोंडसी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ। जिसमें कार से कॉलेज जा रहे दो छात्रों की सड़क एक्सीडेंट में जान चली गई। इस दौरान सड़क पर लम्बा जाम लगा रहा।
सड़क हादसे में मृतक छात्रों की पहचान दिल्ली के घिटोरनी के नाथूपुर निवासी अक्षित (18) व दक्ष (19) के तौर पर हुई है। बताया गया है कि अक्षित जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी और दक्ष केआर मंगलम यूनिवर्सिटी का छात्र था। तीसरा घायल स्टूडेंट केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। इसको लेकर पुलिस मौके पर जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह दो अलग अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अक्षित, दक्ष और ध्रुव सोमवार को एक कार में सवार होकर कॉलेज जा रहे थे। उनकी कार सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर गांव अलीपुर के पास मुंबई एक्सप्रेस वे गोल चक्र पर पहुंची तो उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 12 फुट तक उछल कर पिलर से जा टकराई। इसके बाद कार वहां से गुजर रही एक दूसरी कार व बाइक के ऊपर जा गिरी। वहीं गाड़ी की छत फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से से भी टकराई जिससे एक भयंकर सड़क एक्सीडेंट हो गया।
सड़क पर सुबह-सुबह भयानक सड़क एक्सीडेंट से क्षेत्र में कोहराम मंच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने छात्रों को संभाला तो अक्षित और दक्ष की मौत हो चुकी थी। हादसे में तीसरा छात्र ध्रुव, दूसरी कार के ड्राइवर मोहित निवासी सोहना और एक बाइक सवार ईश्वर निवासी पलवल गंभीर रूप से घायल हाे गए। इनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद सड़क के बीच में पड़ी क्षतिग्रस्त कार और बाइक को हाइड्रा की मदद से एक तरफ किया गया। हादसे के करीब एक घंटे बाद भोंडसी पुलिस ने जाम खुलवा दिया, जिससे आवाजाही फिर से सामान्य हो सकी।