ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा में DSP सहित 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें वजह

हरियाणा में परीक्षा पत्र के लीक मामले में सीएम नायब सैनी ने बड़ा एक्शन लिया है। पेपर के परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन हुआ है।

हरियाणा में परीक्षा पत्र के लीक मामले में सीएम नायब सैनी ने बड़ा एक्शन लिया है। पेपर के परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन हुआ है।

सीएम के आदेशानुसार, 5 invigilators( 4 सरकारी, एक निजी) के खिलाफ FIR के आदेश दिए है। वहीं सभी 4 सरकारी Invigilators को निलंबित किया गया, साथ ही 2 Centre Supervisor को भी किया निलंबित किया गया है।

बता दें कि अब तक 4 बाहरी लोग और 8 विधार्थियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

Hisar News: हांसी में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस के जख्मी जवान की हालत कैसी है?
Hisar News: हांसी में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस के जख्मी जवान की हालत कैसी है?

सबसे बड़ी कार्रवाई

जानकारी के लिए बता दें कि मामले में शुरुआती जाँच में दोषी पाए गए 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी निलंबित कर दिए गए है

यहां तक की 4 DSP, 3 SHO , 1 चौकी इंचार्ज समेत कुल 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए है। जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ङै।

Vinay Narwal की बहन की दर्द भरी बातें, 'भाई को देखा है हंसते हुए, आज उसे नहीं देख सकती'
Vinay Narwal की बहन की दर्द भरी बातें, ‘भाई को देखा है हंसते हुए, आज उसे नहीं देख सकती’

 

Back to top button