kiran bedi का पाकिस्तान पर सख्त बयान! क्या होगा भारत का अगला कदम?

kiran bedi: भारत ने 6 से 7 मई 2025 की रात पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा सैन्य ऑपरेशन किया जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाया। ये कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।
सोची समझी रणनीति का हिस्सा है ये हमला
पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने इस कार्रवाई को सरकार की सोच समझकर उठाया गया कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह कोई तात्कालिक प्रतिक्रिया नहीं थी बल्कि 15 दिनों तक सोच विचार करने के बाद उठाया गया एक ठोस निर्णय था। उन्होंने इसे भारत सरकार की क्षमता और परिपक्वता का प्रमाण बताया है जो केवल प्रतिक्रिया नहीं बल्कि निर्णायक एक्शन पर विश्वास करती है।
#WATCH दिल्ली: पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने कहा, "ये 9 ठिकाने वही थे जहां आतंकवाद के फैक्ट्री थे तो हिंदुस्तान की सरकार ने वही किया जो उन्होंने कहा था। ये प्रतिक्रिया नहीं है बल्कि ये कार्रवाई है 15 दिन की सोचसमझ के बाद कार्रवाई की गई क्योंकि… pic.twitter.com/VAYv5JZYbc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
आतंकी ठिकानों पर सीधा वार
भारत के इस मिशन में 9 ऐसे स्थानों को निशाना बनाया गया जो आतंक की फैक्ट्री माने जाते थे। इन स्थानों पर मौजूद आतंकी शिविर पूरी तरह तबाह कर दिए गए। इस हमले में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई लॉन्चपैड्स और आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए गए। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में मिसाइलों का इस्तेमाल कर आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर निशाना बनाया गया।
जैश प्रमुख मसूद अजहर को लगा गहरा झटका
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बड़ा नुकसान पहुँचाया है। इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं और उसके 4 बेहद करीबी सहयोगी भी मारे गए हैं। मसूद अजहर ने खुद बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। इस हमले से पाकिस्तान की आतंकी नेटवर्क की कमर टूट गई है।
भारत की कूटनीतिक और आर्थिक चोटें भी जारी
इस सैन्य कार्रवाई से पहले भारत ने पाकिस्तान पर कई कूटनीतिक और आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए थे। भारत ने इंदुस जल संधि को निलंबित कर दिया है। पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है।