सत्यखबर,अम्बाला (रोज़ी बहल)
गॉव कौला निवासी नरेश कुमार ने पत्नी के गॉव के युवक सोनू से अवैध संबंधों से आहत होकर ट्रेन के आगे आत्म हत्या कर ली ! नरेश के घर वालों ने इसके लिए नरेश की पत्नी सिमरन कौर, उसके कथित प्रेमी सोनू , महिला की माँ पिंकी व उसके नाना गुरदेव को आत्म हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया ! हालाँकि जीआरपी पुलिस इसे रेल हादसा मान रही थी तो मृतक के परिजनों कर दिया तब कहीं जाकर रेलवे पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया ! नरेश के मौसा ने बताया कि नरेश की शादी 14 जून 2013 को सिमरन के साथ हुई थी ! कुछ समय बाद ही कौला गॉव के सोनू बनिए के साथ सिमरन के अवैध सम्बन्ध हो गए ! परिजनों ने उसे समझने की कोशिश की और इसी बारे नारायणगढ़ से नरेश के ससुरालियों को पंचायत में बुलाया गया ! तब विवाहिता ने गलती तो मान ली लेकिन दो महीने पहले लोगों ने सोनू को सिमरन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया ! फिर से पंचायत बुलाई गई दोनों पक्षों के मौजिज लोगों को बुलाया गया जिसपर युवती ने सोनू के साथ अवैध सम्बन्धो को माना और कहा कि ऐसे ही रहेंगे ! इस पर नरेश आहत हो गया और रात को ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी ! वहीँ आत्म हत्या के लिए उकसाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होते देश परिजनों ने हंगामा कर दिया तो जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया ! जीआरपी के SHO राम बचन ने बताया कि उन्हें स्टेशन से एक मेमो मिला जिसमे एक युवक के ट्रेन से काट कर मौत का पता चला ! मौके पर जाँच अधिकारीयों ने शव को उठाकर नागरिक अस्पताल पहुँचाया ! पोस्ट मार्टम के बाद मृतक नरेश के परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए पहले आत्म हत्या के उकसाने वाले चारों को गिरफ़्तारी की मांग की तो देर रात पुलिस ने महिला के नाना गुरदेव सिंह और उसकी माँ पिंकी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मृतक की पत्नी सिमरन और उसका कथित प्रेमी सोनू फरार बताये जाते हैं ! पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा ! पुलसि ने चरों आरोपियों के खिलाफ 306 /34 IPC का मामला दर्ज कर लिया है !
Advanced aluminium scrap management Aluminium scrap circular economy Scrap metal repurposing services